Hits: 30
दीपक गुप्ता, व्यूरो सुल्तानपुर। वि०ख० धनपतगंज में कार्यरत वरिष्ठ लेखाकार श्री जितेन्द्र बहादुर सिंह आज अपने कार्य सेवा से मुक्त हो गये। श्री जितेन्द्र बहादुर सिंह लगभग 25 वर्षों से ब्लाक धनपत गंज में लेखाकार के पद पर कार्यरत थे। इनके सेवा कार्य काल से जनता एवंकर्मचारी हमेशा ही सन्तुष्ट रही ।
कभी किसी को शिकायत का मौका नही दिया।जितेन्द्र सिंह बहादुर की विदाई समारोह में पूर्व विधायक सोनू सिंह ,बी०डी०ओ० अजंली सरोज , ग्राम पंचायत अधिकारी , टेक्नीशियन व प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र प्रताप सिंह पीरो सरैया, पूर्व प्रधान इन्द्र पाल सिहं व वर्तमान एंव कुछ पूर्व प्रधान व समस्त ब्लाक कर्मचारी मौजूद रहे।