Hits: 11
अभिषेक राय, तेघड़ा। नगर पंचायत के वार्ड संख्या 05 मे मल्लिक टोला में वार्ड पार्षद रागनी देवी द्वारा अनुसंशित छह सीट वाले शौचालय का नगर पंचायत के मुख्य पार्षद नसीमा खातून औऱ उप मुख्य पार्षद मुकेश कुमार सिंह के कर कमलों से गुरुबार को उद्धघाटन किया गया.
इस दौरान उप मुख्य पार्षद मुकेश सिंह ने कहा कि भारत स्वच्छता मिशन के तहत मल्लिक टोला मे चार लाख छियासठ हजार आठ सौ 466800 रुपए की लागत से निर्माण होगा.
तेघड़ा नगर पंचायत विशेष रूप से शौचालय निर्माण में अग्रसर है जिससे नगर पंचायत 100% ओ डी एफ़ घोसित होगा. इस मौके पर वार्ड रागनी देवी, संतोष अब्दुल समद आदि अन्य लोग उपस्थित थे.