Hits: 6
विजेन्द्र कुमार, बिदुपुर। बिदुपुर प्रखंड के दस पंचायतो में विधुत विभाग के द्वारा ए पी एल धारको को बिजली कनेक्शन देने के लिए दो दिवसीय कैम्प 5 और 6 सितम्बर को लगाया जायेगा। इस सम्बन्ध में कनीय अभियन्ता सुधांशू भूषण के द्वारा बताया गया की जिन लोगों द्वारा अब तक बिजली का कनेक्शन नही लिया गया है उन्हें निःशुल्क कनेक्शन विभाग के द्वारा दिया जायेगा।
ऐसे कनेक्शन लेने वाले लाभार्थी को कैम्प में आकर आधार कार्ड, जमीन की रशीद सहित वोटर कार्ड आदि के साथ फोटो लगाकर आवेदन देना होगा। उन्होंने बताया की 5 एवम 6 सितम्बर को प्रखंड के सैदपुर गणेश, कंचनपुर, रजासन, बिदुपुर, शीतलपुर क मालपुर, आमेर, नावानगर, मजलिशपुर, सहदुललहपुर धबौली एवं रहिमापुर पंचायत के पंचायत भवन में कैम्प लगाया जायेगा। उन्होंने कनेक्शन लेने वाले लाभार्थी से कैम्प में आकर आवेदन देने को कहा।