Hits: 4
रिपोर्ट: मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार) चकाई विधायिका सावित्री देवी ने शुक्रवार को लगभग 3किलोमीटर लंबा रामचन्द्र डीह दुआरिया टील्हा पथ का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया।इस मौके पर जुटे सैकड़ो ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि चकाई विधान सभा का विकास करना मेरा लक्ष्य है।जब तक यहां का हर गांव, गली,मुहल्ला मुख्य सड़क से नही जुड़ जाता तब तक मैं चैन से नहीं बैठूगी।वही उन्होंने कहा कि दुआरिया टील्हा मार्ग के निर्माण हेतू आप लोगों ने मुझसे कहा था तब मैने इसका आश्वासन भी दिया था जो आज पूरा हुआ। हमारे अथक प्रयास से प्रधानमंत्री सड़क योजना अन्तर्गत लगभग तीन किलोमीटर पक्की पथ का शिलान्यास हो पाया।
उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण से दर्जनों गांव के हजारों ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय से जुड़ पाएगें वही ग्रामीणों ने इसके लिए विधायिका को धन्यवाद दिया।मौके पर राजद नेता विजय शंकर यादव, श्याम राय,शिव नारायण यादव,लक्ष्मण पंडित, नकुल यादव, बाल मुकुन्द राय,बिन्देशरी यादव,नारायण राम,अंग्रेज यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।