Hits: 30
लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिया वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी एक बार फिर अपने बयानों के कारण चर्चा में हैं। वसीम रिजवी ने तीन तलाक़ देने वालों के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज और चलाने की बात की।
रिजवी ने कहा कि रिस्तेदार और दोस्तों को दावत देकर और सबके समक्ष ब्याही गई लड़कियों को अकेले में तीन तलाक़ के जरिये वन्धन से मुक्त कर उनके सम्पूर्ण जीवन को अंधकार करना साजिशन उनके साथ किया गया बलात्कार है लिहाजा एक बार मे तीन तलाक़ देने वालों के विरुद्ध धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।
उन्होंने प्रधानमंत्री से पत्र लिखकर तीन तलाक देने वालो को तीन साल की बजाए 10 साल कैद का प्रावधान की मांग की है।
उन्होंने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि दुनिया के ज्यादातर मुल्कों में यह प्रथा को खत्म किया जा चुका है और इसे यहां भी खत्म किया जाना चाहिए।