Hits: 10
सं. सू , तेघरा, अभिषेक राय । तेघड़ा प्रखंड-अंतर्गत पकठौल चौक पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी तेघरा-बरौनी लोकल कमिटी के द्वारा शहीद का० राजेन्द्र सहनी के 40 वें शहादत दिवस के अवसर पर एवं शहीद का० रामपुकार महतो, शहीद का० शिवजी महतो, शहीद का० दामोदर सहनी, शहीद का० परमानंद यादव, शहीद का० रामसुधार राय, शहीद का० आनंदी तांती, शहीद का० विकास कुमार समेत पार्टी के अन्य शहीद साथियों की स्मृति में संकल्प सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पार्टी के लोकल सचिव कामरेड यदु महतो ने की जबकि राज्य कमिटी सदस्य का० विनीताभ ने संचालन किया.
इस संकल्प सभा को संबोधित करते हुए पार्टी राज्य सचिव का० अवधेश कुमार ने कहा कि जबतक समाज में वर्ग संघर्ष जारी रहेगा,तबतक शहीदों की स्मृति बनी रहेगी. उन्होंने देश में बढ़ती बेरोजगारी, मंहगाई, दलितों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के विरुद्ध बढ़ते सत्ता संरक्षित हमलों के लिए केंद्र तथा राज्य की डबल इंजन वाली सरकार की प्रशासनिक विफलता और सामंती सोच को जिम्मेदार ठहराते हुए जनता की व्यापक एकता एवं निरंतर संघर्ष की जरूरत पर बल दिया.
पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य एवं बेगूसराय के पूर्व विधायक का० राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने किसानों, मजदूरों, खेतिहर मजदूरों, युवाओं, महिलाओं को अपने अधिकार की लड़ाई और केंद्र सरकार की तानाशाही, पूंजीवाद परस्त जनता को विभाजित करने वाली नीतियों के खिलाफ 05 सितम्बर को संसद घेराव में शामिल होने के लिए दिल्ली चलने का आह्वान किया. संकल्प सभा को पार्टी जिला सचिव कामरेड सुरेश यादव, राज्य कमिटी सदस्य कामरेड दिनेश प्रसाद सिंह, जिला सचिव मंडल सदस्य कामरेड रत्नेश झा, जिला कमेटी सदस्य का० सुरेश पासवान,का०रामाशीष राय,का० रत्नेश्वर ठाकुर, का०राजीव चौधरी,का०रामविलास सिंह, पार्टी लोकल कमेटी सदस्य का० बालेश्वर सिंह,का० रामचन्द्र गुप्ता,का०जयगणेश चौरसिया,का०इन्द्रदेव सिंह,का०राजेन्द्र शर्मा,का०रामाकान्त महतो,का० रामकुमारी देवी, का०मो०अली,का०पशुपति राय,का०राज कुमार सहनी समेत अन्य नेताओं ने संबोधित किया.
सभा के अंत में पार्टी के पूर्व राज्य सचिव का० विजय कांत ठाकुर, पूर्व राज्य सचिव मंडल सदस्य का०कृष्ण कांत सिंह, पूर्व लोकसभाध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी व प्रख्यात पत्रकार कुलदीप नैयर के निधन पर मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई.