Hits: 33
नलिनी भारद्वाज, बिदुपुर । बिदुपुर थाना परिसर के निकट गढ्ढा खोदकर जप्त 35 कार्टून विदेशी शराब को न्यायालय के निर्देश पर नष्ट कर गढ्ढे में ढक दिया गया। बुधवार को उत्पाद अधीक्षक सुनील कुमार सिन्हा, सी ओ संजय कुमार राय, थाना अध्यक्ष रितेश कुमार मण्डल, एसआई पानेश्वर पासवान की उपस्थिति में जप्त विदेशी शराब को नष्ट कर गढ्ढे में डाला गया।
प्राप्त जानकारी के बिदुपुर थाना के चकौसन में बीते वर्ष पिक अप पार्सल भान से गुप्त सूचना पर बिदुपुर पुलिस ने 375 एम एल के 13 कार्टून विदेशी शराब और 180 एम एल के 22 कार्टून विदेशी शराब के साथ चालक यू पी हाथरस के पुष्पेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया था और चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी जिसका कांड सं 356,वर्ष 2017 है।
बुधवार के दोपहर के करीब सभी विदेशी शराब रॉयल स्टेग को नष्ट कर गढ्ढे में ढक दिया।जे सी बी से सभी जप्त शराब को नष्ट किया गया।इसके पूर्व भी न्यायालय के निर्देश पर काफी मात्रा में जप्त विदेशी शराब को नष्ट किया गया था।