Hits: 51
रिपोर्ट: शिशिर समीर, जन्दाहा। दवा व्यवसायी को मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली। पुलिस ने गश्ती गाङी से लेकर हॉस्पिटल पहुँचाया जहाँ डाक्टर ने किया मृत घोषित। मौत की खबर फैलते हीं लोगों का भारी हुजूम पहुचने लगा। स्थानीय लोगों के अनुसार पुरानी दुश्मनी मौत का कारण हो सकती है।
मृतक परिजन ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगते हुए मौत का जिम्मेदार माना है। उनका आरोप है पूर्व से कुख्यात अंजनी कुमार के द्वारा रंगदारी देने नहीं तो परिणाम भुगतने की धमकी दी जाती थी और कई बार हमला भी किया गया। प्रशासन द्वारा परिवार को पुलिस प्रोटेक्शन भी दिया लेकिन एक साल पहले हटा ली गई। बराबर पुलिस प्रोटेक्शन की मांग की जाती रही लेकिन नहीं दिया गया। उसी कारण अंजनी कुमार के गुर्गे ने दुकान बंद करने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी।
स्थानीय विधायक ने कैमरे के निकट तो कुछ भी बोलने से इंकार किया लेकिन बताया कि मैंने भी कई बार डीएम से कहा लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। मृतक की मां संध्या देवी पूर्व में सहदेई प्रखंड की उपप्रमुख रही हैं। मूलतः यह घटना रंगदारी देने और नहीं देने से जुड़ी है।