Hits: 55
रिपोर्ट: पवन द्विवेदी, सुलतानपुर। अचानक तबियत बिगड़ जाने के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए अधिवक्ता ओमप्रकाश चौरसिया का निधन हो गया।उनके निधन पर बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन अजय शुक्ल समेत अन्य अधिवक्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
मालूम हो कि कोतवाली नगर क्षेत्र के गभड़िया निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश चौरसिया सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे। जिनकी गुरूवार की शाम अचानक तबियत बिगड़ी, उन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।
उनके आकस्मिक निधन पर शुक्रवार को दिवानी न्यायालय स्थित सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया। बार अध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर सिंह, महासचिव बद्री प्रसाद पांडेय, सहसचिव प्रशासन जयंत मिश्र, अरूण पांडेय, आर्तमणि मिश्र, जितेन्द्र पाठक, सूर्यनरायण सिंह, गिरीश मिश्र, संजय शर्मा, अशोक शुक्ला, अंकुश यादव,अभिषेक सिंह, पवन भार्गव,संतोष पांडेय,रोहित अवस्थी,अमित श्रीवास्तव, श्याम मुरारी दीक्षित आदि ने गहरा शोक जताया है।
उनके निधन को लेकर अधिवक्ता शुक्रवार को दिन भर न्यायिक कार्य से विरत रहे। बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन व अधिवक्ता महासंघ के अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ल, प्रान्तीय उपाध्यक्ष धमेन्द्र सिंह सूर्यवंशी, महासचिव नरेन्द्र वर्मा ने भी अधिवक्ता की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया।