Hits: 70
रिपोर्ट: पवन द्विवेदी, बल्दीराय/सुल्तानपुर । “दी एलाइंस संस्था लखनऊ” के डॉयरेक्टर आलोक श्रीवास्तव ने अपनी संस्था के माध्यम से बल्दीराय तहसील के सेंट जॉन्स कान्वेंट स्कूल गनापुर पारा बाजार में क्षेत्र के ग़रीब बच्चों को दैनिक उपयोग के सामान वितरित किया।इस मौके पर प्रधान प्रदीप यादव ने सभी बच्चों को स्वेटर,लोवर,स्कूली बैग,जूता-मोजा, तेल,साबुन,शैम्पू,मंजन व ब्रश(हाइजिन किट) वितरित किया।सामान पाकर सभी बच्चे खुशी से झूम उठे।प्रधान प्रदीप यादव ने कहा कि ऐसे कार्य मे और भी सक्षम लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।संस्था के डायरेक्टर आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी संस्था के माध्यम से प्रदेश के कई जिलों में हाइजिन किट बच्चों को वितरित किया जा रहा है।कार्यक्रम का संचालन शिवम श्रीवास्तव ने किया।इस मौके पर श्रीमती सेलेस्ट श्रीवास्तव,अरविंद पाण्डेय,राम नरायन, राम मिलन,आमोश, रामलखन,रमेश कुमार,मन्नान,साहब सिंह,अवधेश,कृपाशंकर व विजय कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।