Hits: 32
रिपोर्ट:बदायूं: बीसवें दिन भी जारी रहा भ्रष्टाचार के विरुद्ध उपवास/ सत्याग्रह ।
आन्दोलन स्थल पर ही आयोजित किया गया आर टी आई प्रशिक्षण शिविर। मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट ने दिया प्रशिक्षण।
मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को तीन बजे होगा बुद्धि शुद्धि यज्ञ, तदन्तर सायं पांच बजे खिचड़ी भोज होगा।
खिचड़ी भोज में जनपद के प्रमुख अधिकारियों और राजनेताओं को किया गया है आमन्त्रित।
जनपद बदायूं में सूचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून, नियम 24 एवं पंचायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाने तथा जनपद के प्रमुख घोटालों में कार्यवाही किये जाने एवं सोत नदी को अविरल बनाये जाने की मांग को लेकर उपवास /सत्याग्रह आज बीसवें दिन भी जारी रहा।
आज क्रमिक उपवास पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान उत्तर प्रदेश के सह प्रवर्तक रक्षपाल सिंह एडवोकेट बैठे।
आन्दोलन स्थल पर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए अभियान के सह प्रवर्तक रक्षपाल सिंह एडवोकेट ने कहा कि जनपद में हर विभाग में नये नये घोटाले हो रहे हैं।यूनीफार्म घोटाले की जांच नहीं हो पाई है,तब तक स्वेटर घोटाला नजर आने लगा है।लोकधन की खुली लूट मची हुई है , जनकल्याण हेतु आने वाले बजट का बन्दर बांट हो रहा है। गन्ना माफिया सक्रिय हैं। किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं हो रहा है। जनता की कोई सुनने वाला नहीं है। जनशिकायतो का गुणवत्ता परक निस्तारण नहीं हो रहा है। शासनादेश का उल्लघंन कर आरोपियों को ही जांच सौपी जा रही है।
श्री रक्षपाल सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के द्वारा प्रशिक्षण देकर व्यवस्था की निगरानी हेतु सूचना कार्यकर्ता नियुक्त किए जा रहे हैं, इन कार्यकर्ताओं की सक्रियता से भ्रष्टाचार में गिरावट आयेंगी।यह आन्दोलन व्यवस्था सुधार के लिए चल रहा है,जो व्यवस्था परिवर्तन तक जारी रहेगा।
आज़ उपवास स्थल पर बी एस एन एल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गुप्ता, महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी धनपाल सिंह,सन्त रविदास सेवा न्यास के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार,बी डी सी महासंघ के जिलाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह,क्षत्रिय महासभा बदायूं के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह,राम प्रकाश पूर्व प्रवक्ता, जयकिशन शर्मा, रामगोपाल, सुरेश पाल सिंह चौहान, सुखराम, मनसुख लाल गुप्ता, कृष्णा देवी, अनिल अग्रवाल आदि सहयोगी उपस्थित रहे।