Hits: 26
उमेश कुमार विप्लवी, वैशाली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घरेलू महिलाओं को सम्मान की दृष्टि से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत वैशाली जिले के चेहराकला प्रखंड क्षेत्र के रौशन इण्डेन इकाई खाजेचांद छपड़ा के प्रांगण में उज्जवाला दिवस बड़ी धूमधाम से मनाई गई है। इस मौके पर 102 ग्रामिणो के बीच गैस कन्नेकशन नि:शुल्क वितरण किया गया है।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि डी एन ओ वैशाली विकास आन्नद एंव कटहारा ओ पी अध्यक्ष राकेश रंजन ने उपस्थित लोगों से कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत कर ग्रामीण महिलाओं को सम्मान के रूप में उज्जवाला दिवस के रूप गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर करने वाले नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण किया।
ताकि उन्हें दर दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ेगी इस अवसर पर पूर्व मुखिया शाकिव अकबर समाज सेवी तारिक अनबर ,हसीब अनवर, अब्दुल समद .सरपंच पोषण राय’ के अलाबे रौशन इण्डेन संचालक हाफिज एसीब अनबर, रौशन समेत दर्जनों लाभूक उपस्थित थे । जिसमें महिलाओं की भागीदारी अच्छी खासी थी।