Hits: 16
रिपोर्ट: उमेश कुमार विप्लवी के साथ रमेश प्रसाद सिंह, बिहार(वैशाली)। वैशाली जिले अन्तर्गत अख्तियारपुर सेहान पंचायत सरकार लगभग 88 लाख की लागत निर्मित पंचायत सरकार भवन लगभग एक साल पूर्व में ही तैयार हो चुका था। पर आज भी पंचायत सरकार भवन में कार्यालय संचालित नहीं हो सकी ।स्थानीय लोगों को पंचायत सरकार द्वारा निष्पादित होने बाले कार्यो मे हो रही है कठिनाई।
भवन के शिशा टुट रहे है।भवन में ठठेरा की कुट्टी रखकर विश्राम गृह बना रखा। इस मामले में बीडीओ अवधेश कुमार राय ने बताया कि अख्तियारपुर सेहान पंचायत के मुखिया ब्रजेश कुमार को हैण्ड ओभर किया जा चुका है।यहाँ तक कि पंचायत सरकार भवन को उपस्कर उपलब्ध करा दिया गया है।
इसके बाबजुद भी पंचायत सचिव एवं मुखिया कार्यालय नहीं चलते हैं तो दोषी वे लोग हैं।इस मामलें मे मुखिया,पंचायत सचिव से पुछे जाने पर कुछ भी बतलाने से इन्कार किया।लोगों का मानना है कि पंचायत भवन मे मुखिया एवं पंचायत सचिव की मनमानी नही चलने के कारण निजी स्थान पर कार्यालय चला रहे है।