Hits: 13
दीपक गुप्ता ब्यूरो
सुल्तानपुर- जिले के परिषदीय शिक्षक-शिक्षिकाओं के चयन वेतनमान की लम्बित पत्रावली,वर्ष 2019 में सेवानिवृत होने वाले शिक्षको की पेंशन ,जी पी एफ और बीमा पत्रावली ,सातवे वेतन आयोग के निर्धारण का अंतर का अवशिष्ट भुगतान ,निलंबन-बहाली ,चिकित्सीय अवकाश आदि का व्यक्तिगत का अवशिष्ट भुगतान जैसे विभिन्न समस्याओ का शीघ्र निस्तारण कराने के सन्दर्भ में शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय और जिला महामंत्री डॉ हृषिकेश भानु सिंह ने वित्त एव लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा विवेक सिंह को प्रतिनिधिमंडल कार्यालय पर ज्ञापन दिया।
प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता निज़ाम खान ने बताया, कि जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय के नेतृत्व में शिक्षको की विभिन्न समस्याये वित्त एव लेखाधिकारी विवेक सिंह के प्रशिक्षण में जाने के कारण बिलम्ब हुआ।
सातवे वेतनमान का अंतर निर्धारण कर भुगतान कराने के लिए पर्याप्त बजट आ गया है, जिसके लिए आज लेखा कार्यालय वित्त एव लेखाधिकारी से समस्याओ के समाधान के लिए वार्ता करने हेतु संगठन का प्रतिनिधिमंडल गया था
किन्तु लेखाधिकारी महोदय से दूरभाष पर सम्पर्क किया, तो मीटिंग में होने की बात की उन्होंने पत्र कार्यालय में रिसीव करा दे सोमवार को अवलोकन करके समस्याओ का निस्तारण करने के लिए आश्वस्त किया
कार्यालय में वरिष्ठ लेखाकार इंद्र बहादुर सिंह को उपरोक्त विषयक शिक्षक समस्याओ का पत्र सौंपा गया। इस मौके पर निज़ाम खान प्रवक्ता जिला उपाध्यक्ष प्रशांत पाण्डेय,राम बहादुर मिश्र,पाण्डेय,हेमन्त यादव,शिव नारायण वर्मा,विनोद यादव ,अजीत सिंह यादव ,आशुतोष पाण्डेय,अंजनी शर्मा ,राज कुमार यादव,मुजफ्फर कलीम,आदि लोग उपस्थिति रहे।