Hits: 210
दीपक गुप्ता ब्यूरो सुल्तानपुर
सुल्तानपुर – 11 जनवरी को मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नानेमऊ में स्थित इलाहाबाद बैंक में कुछ नकाब पोश बदमाशों ने करीब 2 लाख 42 हजार लूट असलहे के बल पर घटना को अंजाम दिया था ।
जिसके चलते सीओ कादीपुर के निर्देशन में दोस्तपुर थाना प्रभारी संजय सिंह की अगुवाई में दोस्तपुर पुलिस सभी बैंकों में सघन चेकिंग के लिए सिपाही व गार्ड के तैनाती कर सभी प्रमुख मार्गों पर ईगल मोबाइल से गस्त करवाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें एक दरोगा व सिपाही की टीम द्वारा लगातार सभी रोड पर गश्त किया जा रहा है।
क्राइम कंट्रोल व लूट की घटना को रोकने के लिए सभी पल्सर व अपाची और ट्रिपलिंग कर रहे बाइक सवार और मुंह बांधकर चलने वाले बाइक चालको की बाकायदा सघन चेकिंग किया जा रहा है।
जिससे कस्बों वालों को कहना है, कि थाना प्रभारी व पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत की जा रही है।