Hits: 11
ब्यूरो सुल्तानपुर
सुल्तानपुर – लंभुआ तहसील कार्यालय के सामने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एसडीएम डॉ. रमेश कुमार शुक्ला, तहसीलदार जितेंद्र गौतम तथा नायब तहसीलदार शिव नरेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया।
लंभुआ पूरे कस्बे में छात्र-छात्राओं द्वारा रैली के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
क्षेत्र में स्थित संजय गांधी पीजी कॉलेज चौकिया के प्राचार्य डॉ. वीपी सिंह, पब्लिक इंटर कॉलेज चौकिया के प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश प्रताप सिंह, सर्वोदय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. गुलाब सिंह तथा केपी सिंह पीजी कॉलेज के प्राचार्य अवनीश कुमार सिंह उर्फ गुड्डू के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं को मतदान के इस महापर्व में हिस्सा लेने के लिए शपथ दिलाई गई और मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया।