Hits: 30
दीपक गुप्ता ब्यूरो सुल्तानपुर
सुल्तानपुर – स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र सुलतानपुर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना राणा प्रताप पीजी कॉलेज लाइब्रेरी हाल में स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय युवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे राना प्रताप पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ महेंद्र प्रताप सिंह जी ने अपने संबोधन में कहा, कि युवा लक्ष्य निर्धारित करें और उसको प्राप्त करने के लिए निरंतर परिश्रम कर आगे बढ़ते रहे। और स्वामी जी के जीवन चरित्र एवं मार्गदर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा, कि स्वामी जी युग दृष्टि थे और उन्हें एक अच्छे भारत के निर्माण में स्वस्थ एवं चरित्रवान युवा अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है।
तथा भूगोल संकाय के प्राचार्य डॉ आलोक वर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए तथा युवाओं को मार्गदर्शन के मंत्र बताएं।
मंच पर विराजमान अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया गया उक्त अवसर पर विद्यालय परिसर के डॉक्टर नीतू सिंह डॉक्टर, आरती सिंह, डॉ विवेक सिंह व युवाओं के तरफ से शिवदयाल ओझा, आकांक्षा सिंह, अमित सिंह, शशिकांत राय, सत्यम, सौम्या ने स्वामी जी के जीवन एवं मार्गदर्शन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रभात कुमार श्रीवास्तव कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना सुल्तानपुर ने किया।
नेहरू युवा केंद्र सुल्तानपुर के जिला कार्यक्रम समन्वयक अतुल कृष्ण सिंह जी ने अतिथियों एवं युवाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर एनवाईवी दीपक गुप्ता, राकेश, सुनील, राहुल, अतुल, सीमा, आशीष, नवीन, रोशनी, गायत्री आदि राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक उपस्थित रहे।