Hits: 10
बिदुपुर। बिदुपुर थाना के खपुरा गांव में टेंट संचालक एवम उसके अग्रज को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया और 12 हजार नकद रुपये सहित मोबाइल भी छीन लिया।इस सम्बन्ध में गांव के ही तीन हमलावरो के विरुद्ध थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है।
दर्ज प्राथमिकी में टेंट संचालक सनिश कुमार ने आरोप लगाया है की वे गत 4 मई को बिदुपुर बाजार बैंक ऑफ इंडिया में 12 हजार रुपये जमा करने जा रहे थे,की रास्ते में ही लालबाबू राय के घर के निकट अजित राय,सोनू कुमार आदि ने बेरहमी से उसके साथ मारपीट किया और जमीन पर गिरा दिया।
जब वे जान बचाकर घर भागे तो हमलावर घर पर भी पहुंचकर उनके बरे भाई जनक राय के साथ भी मारपीट किया। वही दरवाजा पर डीजे, कुर्सी और साउंड बॉक्स को भी तोड़ दिया।केश करने पर जान मार नेकी धमकी भी दिया।