Hits: 91
अभिषेक राय, तेघङा पेट्रोल, डीजल के दाम मे बढोत्तरी को कांग्रेस पार्टी के द्वारा भारत बंदी के दौरान बरौनी फ्लैग मे रेल का चक्का जाम कर दिया .वही तेघड़ा एन एच 28 पर प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र कुंवर के नेतृत्व मे महागठबंधन कार्यकर्ताओ ने एन एच को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया.
काँग्रेस कार्यकर्ता विनय कुमार दत्त, राजेश कुमार, मुुन्ना राजेश कु श्रवण सरोज कुमार पासवान, रूबी शर्मा, राजीव रंजन सिंह , राजद नेता जिला पार्षद जनार्दन यादव, मकबूल आलम तथा भाकपा के जुलूम सिंह, दिनेश सिंह, भूषण सिंह आदि ने तेघड़ा वाजार सहित एन एच को जाम कर दिया.