Hits: 0
सुल्तानपुर । अंतर्गत लंभुआ ब्लाक के गांव पठखौली में पंकज पाठक उर्फ प्रशांत पाठक पुत्र हनुमान प्रसाद पाठक सब्जी की तकनीकी खेती का प्रयास किए। श्री पाठक ने अपने निजी प्रयासों से 5 फीट 3 इंच तक की लौकी ऊपर झालर के सहारे से तैयार कर ब्लॉक लंभुआ में रिकॉर्ड कायम किया है।
पाठक के इस प्रयास में पूरे क्षेत्र में आकर्षण पैदा किया है। खंड विकास अधिकारी अमरनाथ शुक्ल ने इस प्रयास पर श्री पाठक को बधाई दी. श्री पाठक ग्रेजुएट होने के साथ-साथ आईटीआई भी किए है।