Hits: 0
इस कार्यक्रम में जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ शिव कुमार रावत ने कहा की हम बिहारियों का है सपना टीवी मुक्त हो बिहार अपना। उन्होंने कहा कि भूख कम लगना, बुखार रहना और लगातार वजन का कम होना, दो सप्ताह से ज्यादा खांसी रहना सामान्य तौर पर टीबी के लक्षण माने जाते हैं। इन लक्षणों के आधार पर अगर हम समय से जांच करा लें तो टीबी का पता चल सकता है। वहीं इसका उपचार भी हो सकेगा।
सभी अस्पतालों में बलगम जांच, एक्स रे, सीबी नेट एवं ट्रूनेट से जांच मुफ्त उपलब्ध है। इस कार्यक्रम में सीडीओ वैशाली डॉ शिव कुमार रावत के आलावा डीआईओ वैशाली ललन कुमार, एसएमसी यूनिसेफ मधुमिता, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय दास, विनोद कुमार, डॉक्टर रेखा सिंह, डॉक्टर महेंद्र प्रसाद सिंह और केयर इंडिया के डॉक्टर सुमित कुमार, डॉ चन्दन कुमार, चंद्रशेखर सिंह, ग्रामीण प्रभारी एवं आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।