Hits: 55
दानापुर मंडल। रेल विभाग की स्थिति कब तक सुधरेगी मिली जानकारी के अनुसार पिछले 3-4 घंटे से टाटा-दानापुर एक्सप्रेस 18183 के डब्बे में न लाइट जल रही है ना पंखा चल रहा है ।
यात्री इस भीषण गर्मी में परेशान हो रहे हैं कंट्रोल को कॉल करने और जानकारी देने पर जल्द ठीक कराने का आस्वासन दिया गया लेकिन खबर लिखने तक ना लाईट ठीक की गई ना पंखा।
वहीं यात्रियों का कहना है कि रिज़र्वेशन डब्बे में लोकल यात्रियों के चढ़ने से काफी परेशानी होती है।
सबाल यह उठता है कि रिज़र्वेशन वोगी में ये हाल आखिर क्यों?
क्या यात्रियों से सुविधा के लिए पैसे नहीं लिए जाते।