Hits: 151
मृतुन्जय कुमार भगवानपुर (बेगूसराय) भगवानपुर में आयोजित पांच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले की तैयारी जोरों पर है। पुरे भगवानपुर बाजार से लेकर मेहदौली चौक तक की सुंदरता बढ़ गई है, मालूम हो की यहाँ दो जगहों पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला का भव्य पंडाल बनाया जाता है। इस संबंध में भगवानपुर बाजार मेला समिति के संयोजक इंद्रदेव राय एवं भगवानपुर चौक मेला समिति के संयोजक निरंजन कुमार रंजन ने बताया कि मेला को आकर्षक बनाने के लिए मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला, मौत का कुआँ, मिक्कीमाउस, ट्रेगन आदि की व्यवस्था की गई है।
इस तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम रविवार को संध्या 6 बजे से रात्रि एक बजे तक संगकीर्तन तथा सोमवार को भक्ति जागरण का आयोजन किया जायेगा। अभी प्रखण्ड बाजार से भगवानपुर चौक तक को दोनों समिति सदस्यों के द्वारा आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। विदित हो कि भगवानपुर में प्रत्येक वर्ष दो जगहों पर बड़े ही धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का पर्व मनाया जाता है।
इधर मेले में शांति बनाये रखने के लिए थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि इस पांच दिवसीय मेले में पुरुष एवं महिला पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। साथ ही मेला समिति के सदस्य भी शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग करेगें।