Hits: 15
नलिनी भारद्वाज, वैशाली। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की गई । इस्माइलपुर स्थित राम जानकी मठ में सदियों से चली आ रही प्रथा के अनुसार पूजा पाठ किया गया। जिसके बाद भोज का आयोजन किया गया। वहीँ मधुरापुर में दही हांड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मधुरापुर गाँव के चंनु साह घाट पर मंदिर परिसर में आयोजित दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय लोगों टुनटुन कुमार, सुधीर कुमार, शम्भू सिंह, राहुल आदि के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में ग्रामीण युवाओं ने जम कर भाग लिया। मिथलेश कुमार ने 25 फ़ीट ऊँचा हांडी को तोर कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम किया।
भाजपा बिदुपुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष टिंकज कुमार सिंह द्वारा विजेता को विजेता ट्रॉफी प्रदान और युवाओं का उत्साहवर्धन किया गया । इस अवसर पर उन्होंने कहा की भगवान श्री कृष्ण ने धरती पर बढ़ते पाप और बुराई को नष्ट करने के लिए अवतार लिए, उन्होंने अनेको असुरों, दानवों का संहार किया और धरती को पाप से बचाये। हम सभी को पाप और अधर्म से लड़ना होगा, बुराई को नष्ट करना होगा तभी प्रभु श्रीकृष्ण हमसे खुश होंगे। इस अवसर पर सैंकड़ो ग्रामीण पुरुष, महिलाएं एवम बच्चे प्रतियोगिता देखने आए।