Hits: 44
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय) रविवार को भगवानपुर थाना के तेयाय ओ पी में डी एस पी आशीष आनंद, एस डी ओ निशांत कुमार, ओ पी प्रभारी धर्मेंद्र पाल के मौजूदगी में 24 कार्टून विदेशी शराब को बुलडोजर से नष्ट किया गया।
विदित हो कि उक्त शराब करीब पाँच महीने पहले पिढौली निवासी गणेश भूषण के दरवाजे पर से पुलिस द्वारा गुप्त सूचना पर बरामद किया गया था,जिसमें रॉयल स्टेग एवं इम्पेरियम ब्लू का 750 एम् एल का 24 कार्टून शराब था।उक्त मौके पर ए एस आई मो.केसर खां, बिजय पासवान सहित सारे थाना के कर्मी मौजूद थे।