Hits: 23
रिपोर्ट : अरुण साहू ,सुल्तानपुर | सुल्तानपुर जिले के लम्भुआ तहसील मे शराब की दुकानों के औचक निरीक्षण से हड़कम्प।
यह घटना उस वक़्त हुई जब एसडीएम और आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से निरिक्षण करने लम्भुआ तहसील पहुँच कर अचानक निरिक्षण शुरू किया। निरीक्षण के दौरान दुकानों का स्टॉक रजिस्टर के साथ साथ अन्य दस्तावेजों की भी जांच की गई ।