Hits: 38
विजेन्द्र कुमार, बिदुपुर । हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग में रजासन गांव स्थित वैशाली सेंट्रल पब्लिक स्कूल में पढ़ने गयी एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लिया गया। परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई और अपहरणकर्ता के दरवाजे पर पूछने गए तो उनकी पुत्री को आजीवन वापिस नही करने, घर मे आग लगाने और हत्या करने की धमकी दिया। इससे पूरा परिवार दहशत में है। इस संबंध में अपहृत 14 वर्षीय खुशी कुमारी के पिता मनोज कुमार चौधरी ने रजासन गांव के मो0 राजू एवम रहिमापुर गांव के अविनाश कुमार उर्फ गब्बर, अरविंद झा, कुणाल कुमार झा, एवम नेहाल कुमार झा के बिरुद्ध बिदुपुर थाने में पुत्री के अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज करायी।
दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि गत 01 सितम्बर को रजासन स्कूल में उनकी नाबालिग पुत्री खुशी कुमारी पढ़ने गयी और लौट कर नही आयी जब खोज बिन किया तो पता चला कि विद्यालय से लौटने के दौरान उक्त लोग जबरन उनकी पुत्री का अपहरण कर लिये है। जब उनके दरवाजे पर पूछने गए तो कहा गया कि तुम्हारी पुत्री का हमलोग अपहरण कर लिए है और कभी वापिस नही करेंगे अगर केश किया तो घर मे आग लगा देंगे और हत्या भी कर देंगे। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। सवाल यह उठता है की बिदुपुर में अपराध दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। आखिर अपराधियों के मन से पुलिस का डर क्यों और कैसे निकल गया है। इसमें गलती आखिर किसकी है।
एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लेने का मामला आया है एफआईआर दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी है
संजीव कुमार थानाध्यक्ष, बिदुपुर