Hits: 169
मृतुन्जय कुमार , भगवानपुर (बेगूसराय) मंगलवार को बीती रात थाना क्षेत्र के शेरपुर चौक के पास से आधी रात को शराब से भरे सेन्ट्रो कार जो जब्त की गई थी, उस कार का चालक तत्काल मौके से फरार हो गया था, लेकिन कार से शराब के साथ बरामद ड्राइविंग लाइसेंस से मिली जानकारी के आधार पर की गई कार्रवाई में थाना क्षेत्र के औगान गांव से धर्मवीर महतो पिता रामविलास महतो को थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार धर्मवीर महतो उर्फ लफ्फो के द्वारा दिए गये बयान से पता चला है कि नितेश कुमार तथा धर्मवीर महतो दोनो भाई है तथा दोनो भाई सुदीन चौधरी पिता स्व बांके चौधरी के साथ मिलकर क्षेत्र मे अवैध रूप से शराब का खरीद बिक्री का कार्य करते हैं। पुलिस धर्मवीर महतो को गिरफ्तार कर लिया है। तथा अन्य की तलाश जारी है।