Hits: 20
अभिषेक राय, तेघड़ा। सोमवार को भ्रष्टाचार सहित विभिन्न जनसमस्याओ को लेकर समाजिक कार्यकर्त्ता शशि भूषण भारद्वाज, रामपदारथ ठाकुर एवं महेंद्र शर्मा ने तेघड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर मे अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल शुरू किया। इस भूख हड़ताल आन्दोलन मे कांग्रेस, भाकपा, राजद, आम आदमी पार्टी, नौजवान संघ से आई एस एफ, वार्ड सदस्य संघ आदि संगठनो के सैकङो कार्यकर्त्ता शामिल हुए।
अनशनकारियो की मांगो मे कन्या विवाह योजना, वृद्धा पेंशन एवं इन्दिरा आवास सहित पंचायत जन प्रतिनिधि का लंबित मानदेय और शौचालय निर्माण की लंबित राशि का शीघ्र भुगतान करने के अलावे दाखिल खारिज, मापी आदि राजस्व कार्यो के निष्पादन मे व्याप्त भ्रष्टाचार पर सख्ती से रोक लगाने की मांग शामिल है।
भूख हड़ताल को जिला पार्षद जनार्दन यादव, सिकंदर अली, किसान नेता दिनेश सिंह, जुलूम सिंह, कामदेव यादव, कन्हैया कुमार, उग्र नारायण पंडित, अधिवक्ता सुरेंद्र महतो, प्रमोद सिंह, रामप्रवेश सिंह, अशोक कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनीति सिंह व संचालन गिरीश कुमार ने किया ।