Hits: 40
अभिषेक राय, तेघड़ा। साक्षरता कर्मी महासंघ अनुमंडल इकाई तेघड़ा के साक्षरता कर्मियों द्वारा अनुमंडल कार्यालय तेघड़ा पर अपनी 4 सूत्री मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया है। साक्षरता कर्मियों ने प्रखंड लोक शिक्षा समिति कार्यालय तेघड़ा से रैली निकालते हुए अनुमंडल मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और अपनी मांगों के समर्थन में बहुत बड़ा विशाल मानव श्रृंखला बनाकर अनुमंडल पदाधिकारी तेघरा को मांग पत्र सौंपा।
अध्यक्षता संघ के अनुमंडल अध्यक्ष अशोक कुमार ने किया जबकि संचालन अनुमंडल संयोजक रामानंद चौधरी ने किया। मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कुमार, जिला परिषद क्षेत्र संख्या 17 के जिला पार्षद जनार्दन यादव ने कहा कि जो साक्षरता कर्मी सरकार के सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए जान की बाजी लगा करता था वह सरकार ऐसे कर्मियों को 31 मार्च के बाद बाहर का रास्ता दिखा कर बेघर कर दिया है।
सरकार अभी भी संभल जाएं और पुनः साक्षरता कर्मियों को राज्य संपोषित कार्यक्रम चलाकर बिहार अपने बूते इन कर्मियों अनियमित करते हुए पुराना बकाया मानदेय का भी तुरंत भुगतान करें अन्यथा बिहार के अंदर जो आंदोलन तेज हो रहा है इस सरकार को भी गद्दी से रोड पर लाने का कार्य बिहार वासियों के हाथ होगा।
मौके पर भगवानपुर के संयोजक रंजन कुमार, मनसुरचक के संयोजक अनिल सिंह, अनुमंडल के कार्यकारिणी सदस्य बैजनाथ महतो, श्याम किशोर चौरसिया, बिंदु कुमारी, सुधा देवी, नूतन कुमारी, बृजकिशोर चौधरी आदि ने संबोधित किया। मुख्य मांगो मे बिहार सरकार अपने बूते साक्षरता कार्यक्रम का शुभारंभ करें और 21 माह का लंबित मानदेय का त्वरित भुगतान हो।
साक्षर भारत में लगे सभी कर्मियों का नियमितीकरण किया जाए। जन शिक्षा निर्देशक विनोदानंद झा द्वारा जारी 1199 लेटर तुरंत निरस्त किया जाए। आगत अतिथियों का स्वागत प्रखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष रणधीर मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन दिनेश प्रसाद सिंह ने किया।