Hits: 69
अभिषेक, तेघड़ा। साक्षरता कर्मी महासंघ इकाई तेघरा कार्यकारिणी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष वैद्यनाथ महतो की अध्यक्षता में प्रखंड लोक शिक्षा समिति कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ। बैठक में संघ के संयोजक अशोक कुमार ने 23 मई को संपन्न हुए निर्देशक का पुतला दहन एवं 24 मई जिला स्तरीय आक्रोश मार्च में तेघरा की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रेरक एवं समन्वयकों का बकाया मानदेय का भुगतान एवं नियमितीकरण के साथ ही डॉक्टर विनोदानंद झा को जन शिक्षा निर्देशक के पद से मुक्त नहीं किया गया तो साक्षरता कर्मी सड़क से लेकर संसद तक उग्र आंदोलन करने को विवश होगी जिसका जवाब दे सरकार होगा।
इसी कड़ी में 29 मई को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय तेघरा पर प्रदर्शन एवं मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया बैठक में कोषाध्यक्ष कुमारी अनुराधा, सह सचिव राम सेन सिंह के अलावे नूतन कुमारी, गुंजन कुमारी, अशोक मेहता, हीरालाल महतो. रामप्रवेश, गणेश प्रसाद महतो आदि मौजूद थे।