Hits: 61
अभिषेक राय, तेघड़ा। प्रखण्ड अन्तर्गत गौड़ा-1 पंचायत में मुखिया द्वारा सात निश्चय योजना की राशि निर्गत नहीं करने से आक्रोशित वार्ड सदस्य एवं ग्रामीणों ने इसके खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठने की लिखित चेतावनी बीडीओ तेघड़ा को दिया है।
आवेदन में वार्ड सदस्य एवं ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत के वार्ड संख्या-10 में सात निश्चय योजना के तहत कन्हैया राय घर से प्रभु महतों घर तक एवं योगी मोची घर से देवकी राय घर तक सड़क निर्माण योजना को वार्ड सभा से पारित कर प्राक्कलन तैयार करवाया गया। जिसमें तकनीकी स्वीकृति एवं पंचायत सचिव द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र भी दे दिया गया। इसके बावजूद मुखिया द्वारा राशि निर्गत नहीं किया जा रहा है जिसके चलते योजना कार्य प्रारंभ करना असंभव है।
बीडीओ को दिये गये आवेदन में चेतावनी दी गयी है कि एक सप्ताह के अन्दर राशि निर्गत नहीं किया गया तो वार्ड सदस्य सहित सैकड़ों ग्रामीण प्रखण्ड मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे।