Hits: 19
मृतुन्जय कुमार , भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के लखनपुर पंचायत अंतर्गत पालीडीह गांव स्थित वार्ड संख्या ग्यारह मे सोमवार को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत कई सड़को का शिलान्यास स्थानीय जिला पार्षद पंकज कुमार तथा स्थानीय मुखिया देवानंद पासवान ने संयुक्त रूप से 9 लाख 60 हजार रूपये की लागत से कई योजनाओं का किया शिलान्यास।
जिन योजनाओ का शिलान्यास किया गया है उनके नाम हैं, राम पदार्थ पासवान के घर से लेकर रामोतार महतो के घर के बीच अवस्थित सड़क का पी सी सी ढलाई कार्य, आर ई ओ सड़क से शिवशंकर साह के घर तक पी सी सी ढलाई कार्य, रामप्रकाश सिंह के घर से लेकर अरूण पोद्दार के घर तक पी सी सी ढलाई कार्य, आर ई ओ सड़क से लेकर रामउदय सिंह के घर होते हुए रामप्रित महतो के घर तक पी सी सी कार्य तथा अनुसूचित जाति सामुदायिक भवन से लेकर राजकुमार पासवान के घर होते हुए सार्वजनिक शौचालय एवं त्रिशंकु पासवान के घर तक कुल पांच सड़को का शिलान्यास किया गया।
जिसके लिए कुल प्राक्लित राशि नौ लाख साठ हजार निर्धारित किये गये है। मौके पर उक्त वार्ड के क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के सदस्य हरदेव पासवान, वार्ड सचिव अनिता देवी, वार्ड सदस्य बचनदेव राय, मंजू देवी, शान्ति देवी, उपमुखिया प्रमिला देवी के पति उदगार सहनी , शिवशंकर राम, भोला महतो , जगतारनी देवी पंचायत सचिव परमेश्वर पासवान, उप प्रमुख अजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।