Hits: 28
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय)। प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित ई किसान भवन के सभागार मे मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की सफलता हेतू प्रखण्ड क्षेत्र स्थित सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव , सभी वार्ड के वार्ड सदस्य तथा वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति सदस्यों की एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमे उपस्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत विभिन्न कार्यो की सफलता हेतू विस्तार से जानकारी दी।
कार्यशाला मे उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि पंचायत एवं वार्ड स्तर पर योजना के अभिलेख संधारण करना है, गली एवं नाली योजना साथ करना है, गलियों के पक्कीकरण मे ईंट सोलिंग, इंटर लाॅकिंग एवं पेवर लाॅक को प्राथमिकता देना है तथा जिन वार्डो मे नल जल योजना हो रहा है, वहाँ योजना के चालू हो जाने पर रख रखाव के लिए यूजर चार्ज जमा करने हेतू लोगो मे जागरूकता पैदा करना है। प्रशिक्षण सह कार्यशाला मे सभी कनीय अभियंता, सांख्यिकी पदाधिकारी सहित मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव तथा वार्ड सचिव उपस्थित थे।