Hits: 11
नलिनी भारद्वाज, वैशाली। भाजपा वैशाली क्रीडा मंच जिला अध्यक्ष हरेश कुमार सिंह की अध्यक्षता और नितिन आर्या उर्फ राजू यादव के संचालन में स्थानीय आर एन कॉलेज हाजीपुर खेल मैदान में आयोजित समर कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आज छठे दिन का मैच रॉयल चैलेंजर्स जढुआ एवं कर्णपुरा सुपर किंग्स के बीच 14 ओवर का मैच खेला गया।
रॉयल चैलेंजर्स टीम के सोनू कुमार ने 36 गेंद पर 72 रन बनाए। रिपु 15 गेंद पर 42 रन, गुड्डू 16 बॉल पर 36 रन बनाकर टीम का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 183रन का स्कोर बनाकर जीत के लिए 184 रन का लक्ष्य दिया। रॉयल चैलेंजर का जवाब देने उतरी कर्णपुरा सुपर किंग्स के विकास कुमार ने 40 गेंद पर 135 रन, विश्वजीत 12 गेंद पर 23 रन और मुकेश कुमार ने 7 गेंद पर 12 रन बनाकर 5 विकेट से जीत दर्ज की।
सुपर किंग्स के एकता ने 67 रन देकर 6 विकेट लिया रॉयल चैलेंजर्स टीम के सोनू कुमार ने 26 रन देकर दो विकेट लिया। मौके पर उपस्थित भाजपा वैशाली जिला अध्यक्ष क्रीड़ा मंच हरेश कुमार सिंह ने कर्णपुरा सुपरकिंग्स के विकास कुमार को बेस्ट बैट्समैन पुरस्कार एवं इसी टीम के एकता को बेस्ट गेंदबाज का खिताब प्रदान कर पुरस्कृत करते हुए उपस्थित खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास की सोच के साथ नेक नियत से नीतियां बनाती है एवं योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने को सदैव तत्पर रहती है।
इस अवसर पर अभिजीत कुमार, अमरजीत कुमार, मुन्ना साहनी, नितेश यादव, आशुतोष कुमार, सूरज कुमार किशन भारती समेत काफी संख्या में खिलाड़ी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।