Hits: 109
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय) ।प्रखण्ड मुख्यालय में गुरुवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी राधिका रमन रानी द्वारा पोषण मेला का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम शुरुआत से पहले विधायक रामदेव राय, एस डी ओ डॉ0 निशांत कुमार, बी डी ओ अजय कुमार, चिकित्सा पदादिकारी डॉ0 दिलीप कुमार एवं सी डी पी ओ राधिका रमन रानी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।
उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री राय ने पोषण मेला के माध्यम से उपस्थित सभी विभागों के कर्मियों को धन्यवाद देते हुए स्वास्थ्य के प्रति कई टिप्स दिए। वहीं बी डी ओ ने कहा कि इस पोषण मेला के माध्यम से शौचालय निर्माण करवाना और साफ सुथरा शौचालय का उपयोग करने का संदेश सभी सेविका के द्वारा गांव मोहल्ले में जाकर लोगों को देने का आग्रह किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं मंच संचालन सी डी पी ओ राधिका रमन रानी ने किया। पोषण मेला में समेकित बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जीविका एवं कृषि विभाग के द्वारा स्टॉल लगाकर लोगो को पोषण संबंधित जानकारी दी।
उक्त मौके पर मुखिया प्रणव भारती, रामबाबू ताँती, मुखिया प्रतिनिधि सुजीत कुमार, नन्द किशोर राय, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष यशवंत चौधरी, युवा प्रदेश महासचिव मनीष कुमार, संतोष कुमार यादव, इंद्रदेव राय, शंभूनाथ चौधरी, सहित सभी सेविका एवं सहायिका मौजूद थे।