Hits: 60
अभिषेक राय, तेघरा। तेघड़ा, प्रखंड अंतर्गत बरौनी पंचायत 3 के पंचायत समिति सदस्य मो शमशाद आलम ने जुमेरात को अपने आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। रमज़ान के इस महीने के पंद्रहवीं रोज़ा के अवसर पर इस क्षेत्र में पहला इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है।
इफ्तार पार्टी में तेघरा बीडीओ परमानंद पंडित, उप प्रमुख राजेश कुमार सिंह मुन्ना, उप मुखिया कन्हैया कुमार, सैयद मो मज़हर इमाम बड़ा बाबू, सैयद मो मंज़र इमाम छोटा बाबू, सैयद मो बदरुद्दीब इक़बाल, सैयद मो असगर इमाम, सैयद मो इरशाद आलम, सैयद मो रशीद उद्दीन, मो बा, समेत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ता , सरकारी कर्मियीं समेत अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया।