Hits: 67
अभिषेक राय, तेघड़ा । बिहार राज्य रामचरितमानस मानस संघ की बैठक हादीपुर गांव में आयोजित की गई । जिसमें सर्वसम्मति से रामबलि सिंह को संघ के जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया । सोमवार को संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण सत्य एवं राष्ट्रीय महामंत्री मधुराज शास्त्री, राज्य मंत्री भरत व्यास की देखरेख में जिला कमिटी का गठन किया गया ।
जिला संघ के उपाध्यक्ष के रूप में ब्रजभूषण सिंह व उमाकांत राय, संयुक्त मंत्री के रूप में रामनंदन महतो व कृष्ण कुमार मिश्र को मनोनीत किया गया । जबकि रामाश्रय चौधरी को संगठन मंत्री, बांके सिंह को उपसंगठन मंत्री, दिनेश सिंह को संयुक्त मंत्री, मीरा जी को महिला मंत्री बनाया गया ।
मौके पर फलाहारी बाबा, कैलाश दास, रामबहादुर सिंह, चंद्रिका सिंह, रंजीत सिंह, कौशल मिश्र, रामशंकर सिंह, अच्युतानंद सिंह, शंकर साह, शिवकुमार देवेंद्र सिंह, उमाशंकर मिश्र, गणेशी राय, खेलो राय, प्रमोद राय, लड्डू दास सहित अन्य मौजूद थे ।