Hits: 81
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय) ।मुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण योजना के तहत मध्य विद्यालय पाली डीह एवं मध्य विद्यालय संजात के शिक्षक एवं बच्चे राजगीर गए।
उक्त परिभ्रमण का नेतृत्व पाली डीह विद्यालय के शिक्षक रामानंद सिंह, नीरज कुमार एवं इस्तीयक अहमद के नेतृत्व में 60 बच्चे एवं मध्य विद्यालय संजात के बच्चे प्रधानाध्यापक रामकुमार के नेतृत्व में 40 बच्चे बस से राजगीर के लिए गए। इस सम्बन्ध में उन दोनों ने बताया कि शैक्षणिक परिभ्रमण का उद्देश्य प्राचीन सभ्यता एवं संस्कृति से बच्चों को रुबरु करना है।