Hits: 17
विजेन्द्र कुमार, बिदुपुर। आज 4 अगस्त को ग्राम – भैरोपुर में ” सुगम संगीत प्रक्षिण केन्द्र” के सभी छात्र – छात्राओं का संगीत परीक्षा कंठ संगीत प्रथम वर्ष , तृतीय वर्ष का प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद द्वारा भेजे गए एक्सटर्नल द्वारा परीक्षा ली गई ,परीक्षा में सभी छात्र छात्राओ की उपस्थिति थी ,साथ ही साथ फाईन आर्ट की परीक्षा में केवल छात्रा ए ही प्ररीक्षा मे उपस्थिति दर्ज कराई ।
इस दौरान फरीक्षक ने परीक्षा के उपरांत सभी छात्र छात्रा ओ अपना आशिर्वाद दिया।सभी छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक परीक्षा दी ।प्रचार्य सह निरीक्षक ज़ैद सुगम के संचालन में परीक्षा समपन्न हुई ।केन्द्राधीक्षक अजय कुमार उपस्थित रहे।