Hits: 34
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय) ।शनिवार को प्रखण्ड स्तरीय सभी एन पी एस, पी एस व एमएस विद्यालयों के प्रधानाध्यपकों, सीआरसीसी, बीआरपी के मासिक बैठक प्रखण्ड कॉलोनी मध्य विद्यलाय भगवानपुर में बी इ ओ देवशंकर प्रसाद बच्चन की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
उक्त बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 के विभिन्न मदों के अवशेष राशि लौटना, वित्तीय वर्ष 2017-18 में विद्यालयों को उपलब्ध कराये गए सभी मद जैसे छात्रवृति, पोशाक, नेपकिन, विद्यालय विकास इत्यादि का उपयोगिता एवं नामांकित छात्र छात्रा का प्रतिवेदन जमा करना, विद्यलाय में कार्यरत टी ई टी प्रमाण पत्र, नियोजित शिक्षकों का टी ई टी प्रवेश पत्र, अंकपत्र एवं आधार कार्ड आदि जमा करने के मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया।
उक्त बैठक में बीआर पी रामशंकर राय, रंजीत राय, सी आर सी सी रामशंकर चौधरी, विश्वनाथ साह, विजय कुमार राय, किरण कुमारी, रागिनी कुमारी, नन्द कुमार, अशोक कुमार सिंह, मो0 रईसउद्दीन आदि मौजूद थे।