Hits: 170
नलिनी भारद्वाज, वैशाली। बिदुपुर प्रखंड अंतर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रखंड स्तरीय पोषण मेला का आयोजन किया गया। इस मेला में आईसीडीएस, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पीएचईडी, जीविका आदि विभागों द्वारा भी पोषण से बचाव को लेकर प्रदर्शनी,रंगोली,चित्रण,आदि प्रस्तुत कर जागरूक करने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन बी डीओ राकेश कुमार, सीडीपीओ प्रीति कौशल, चिकित्सा प्रभारी डॉ संजय दास एवम सविता देवी जिलाध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर रंगोली बनाकर भी पोषण से बचाव के उपाय बताए गए।स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोषण के जांच एवम परामर्श भी बताये गए।जीविका के द्वारा पोषण गतिविधि के सम्बन्ध में भी जानकारी दिए गए।कृषि विभाग द्वारा पोषण वाटिका ,खेती के प्रदशन सब्जी, फल आदि भी प्रदर्शन कर दिखाए गए।
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा स्वच्छता, साफ, सफाई के सम्बन्ध में प्रदर्शनी कर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया गया। शिक्षा विभाग के द्वारा रंगोली, पोषण से बचने के उपाय और सावधानियां से सबंधित चित्रण किया गया। इस अवसर पर प्रखंड कर के सभी आगनवाड़ी सेविका एवम सहायिका, पर्यवेक्षिका आदि काफी संख्या मे उपस्थित थे।
इस अवसर पर बीडीओ राकेश कुमार नेसम्बोधित करते हुए कहा कि असंतुलित आहार के कारण बच्चे कुपोषण के शिकार हो रहे है। कुपोषण के कारण बच्चे के शरीर का विकास उसके उम्र के हिसाब से नही हो रहा है। इसलिए जरूरी है कि बच्चे को संतुलित आहार दिए जाएं।
फल, दूध, दही, हरी सब्जियां आदि का सेवन करना चाहिए। इस अवसर पर बीडीओ राकेश कुमार को बुके देकर सीडीपीओ प्रीति कौशल एवम जिलाध्यक्ष सविता कुमारी ने स्वागत किया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को देखकर लोग काफी प्रभावित्त हुए।