Hits: 138
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर। भगवानपुर (एस एन बी) क्षेत्र के भगवानपुर गांव में प्रधानमंत्री एल पी जी पंचायत का आयोजन ग्राम स्वराज अभियान के तहत उजाला दिवस के अवसर पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप पासवान ने की, मंच संचालन महेश पोद्दार ने की।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बरौनी रिफाइनरी के तकनिकी चीफ जेनरल मैनेजर एल0 एन0 प्रसाद ने कहा की प्रधानमंत्री उजाला योजना से गांव की महिलाएं लाभान्वित हो रही है।
जिन गरीब लाभुकों को इसका लाभ नही मिल रहा है उन्हें भी इसका लाभ पहुँचाया जायेगा। पुरे भारत में 3 कड़ोड़ महिलाओ को एल पी जी कनेक्शन दिया गया है 8 करोड़ महिलाओ को कनेक्शन का लाभ देने का लक्ष्य प्रधानमंत्री ने रखा है। पंचायत में जागरूकता फ़ैलाने एवं इसका उपयोग करने की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।
इस अवसर पर करीब एक सौ लाभुकों के बीच निःशुल्क कनेक्शन दिया गया। मौके पर मनोज पासवान, बन्टी कुमार, मुखिया सुरेश पासवान, गुड्डू शर्मा, विंध्याचल राय, स्थनीय सरपंच चन्दन शर्मा सहित सैकड़ो महिलाए उपस्थित थे।