Hits: 52
नलिनी भारद्वाज, वैशाली। पकौली स्थित बघमरुआ खेल मैदान में ग्रामीणों की एक आम सभा हुई जिसमें पकौली, राजासन, रहिमापुर कंचनपुर, माइल पकड़ी, इस्माइलपुर गाँव के ग्रामीणों ने सर्व सहमति से ये निर्णय लिया कि इस खेल मैदान में किसी प्रकार का विद्युत उपकेंद्र द्वारा निर्माण कार्य नही करने दिया जाएगा, सैकंड़ों वर्ष से इस खेल मैदान में अनेक प्रकार के जिला-स्तरीय खेलों का आयोजन होते रहा है।
लोगों ने कहा कि ये मैदान हमारे इस पूरे ग्राम की धरोहर है, इसे हम किसी भी कीमत पर विधुत उपकेंद्र द्वारा कब्ज़ित होने नही देंगे, अगर आवश्यकता पड़ी तो हम इस मैदान को बचाने हेतु आंदोलन करेंगे, और जब तक इस मैदान को हम सुरक्षित न कर लें, तब तक ये आंदोलन चरणबद्ध तरीके से चालू रहेगा, हम इस मैदान को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, वहीं लोगों ने ये भी निर्णय लिया गया कि कल पूरे कागज़ात के साथ ग्रामीणों की एक समूह जिलाधिकारी के पास जाकर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराएगी।
ज्ञात हो कि पूरे हाजीपुर से बिदुपुर तक बच्चों को खेलने हेतु ये एक एकलौता खेल मैदान है, विद्युत उपकेंद्र बनने के बाद बच्चों व युवाओं को खेलने हेतु कोई मैदान न रहेगा।
इस आमसभा में मुख्यरूप से राजासन पंचायत के मुखिया श्री अनुज कुमार सिंह, माइल के मुखियापति श्री रणवीर कुमार राय, कंचनपुर के मुखियापति श्री सुनीलकुमार उर्फ काली राय, वैशाली जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष श्री विश्वजीत सिंह अमित, जिला परिषद प्रतिनिधि व लोजपा आईटी सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष अंजन कुमार सिंह, माइल के सरपंच सुरेंद्र नाथ साह, शम्भू नाथ सिंह, रामजी सिंह, श्याम बिहारी सिंह, राजू सिंह, विधि सिंह, मुन्ना सिंह व सैंकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे। इस आमसभा की अध्यक्षता श्री रविशंकर सिंह ने किया, वहीं इसका संचालन अंजन कुमार सिंह ने किया।