Hits: 100
अभिषेक राय, तेघङा। समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के द्वरा प्रायोजित पोषण अभियान मेला सामेकेतिक बाल विकास परियोजना तेघड़ा के द्वारा गुरुवार को तेघड़ा प्रखंड कार्यालय में लगया गया जिसका उद्घाटन तेघड़ा एसडीओ डॉ निशांत ने फीता काटकर किया। बिहार सरकार के 6 विभागों आईसीडीएस, शिक्षा, कृषि, पीएचडी, स्वास्थ्य और जीविका के द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण एसडीओ डॉ निशांत कुमार ने किया और स्टॉल पर बैठे कर्मियों व पदाधिकारियों से पोषण से सम्बंधित जानकारियां ली।
एसडीओ डॉ निशांत ने दानियलपुर तेघड़ा की बच्ची आलिया फात्मा और मधुरापुर तेघड़ा की बच्ची चुलबुल को पोष्टिक आहार खिलाकर अभियान की शुरआत की। वहीं मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना से सम्बंधित बांड पेपर क़रीब 150 लाभार्थियों को दिया गया। मेला के माध्यम से महिलाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण से सम्बंधित खासकर गर्भधारण के समय सही पोष्टिक पोषण लेने की अहम जानकारियां दी गई।
मौके पर बीडीओ परमानंद पण्डित, सीडीपीओ राधिका कुमारी, जीविका से चंदन कुमार बीपीएम तेघड़ा, राकेश कुमार एसी तेघड़ा, स्वास्थ्य विभाग से संजय कुमार, तेघड़ा पीएचसी प्रबंधक, शिक्षा से राजेश कुमार बीआरपी एमडीएम तेघड़ा, राजन कुमार, पीएचडी से पंकज कुमार जेई, पीएचडी तेघड़ा समेत सभी विभाग के कर्मियों ने भाग लिया।