Hits: 0
ब्यूरो सुल्तानपुर
सुल्तानपुर – पत्रकार दिनेश पाण्डेय पर जानलेवा हमले का मामला,पुलिस ने घटना में शामिल 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पुलिस के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र सिंह मुन्ना के कहने पर हुआ था हमला।
पकड़े गए आरोपियों के पास से 3 तमंचा,6 कारतूस और चोरी की 2 बाइक हुआ बरामद, नगर कोतवाली के कटावां मोड़ और पोस्टमार्टम हाउस मोड़ से पकडे गये आरोपी।
पकड़े गए आरोपियों का अपराध से है पुराना नाता,गिरफ्तार आरोपियों में मोहित मिश्रा पुत्र जगन्नाथ मिश्रा निवासी उमरी थाना गोसाईगंज,कमल मिश्रा पुत्र विजय कुमार मिश्रा निवासी सूबेदार का पुरवा थाना बीकापुर अयोध्या,मो०इमरान पुत्र मो०सगीर निवासी निजाम पट्टी कोतवाली नगर,उत्तम सिंह पुत्र वासुदेव सिंह निवासी पांचोपिरन कोतवाली नगर हुए गिरफ्तार।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक हरिराम यादव,स्वाट टीम प्रभारी राम रतन शर्मा,उपनिरीक्षक अनूप सिंह,अमित कुमार ,राम प्रकाश यादव,सतीश कुमार सिंह,राघवेंद्र प्रताप यादव कोतवाली नगर,आरक्षी पवनेश यादव सर्विलांस टीम,आरक्षी धनंजय यादव,तेजभान,अमित कुमार, सुशील शुक्ला स्वाट टीम,आरक्षी संदीप गौतम,विकास सिंह कोतवाली नगर ने निभाई मुख्य भूमिका।