Hits: 0
रिपोर्ट: रविकांत कुमार, राघोपुर- राजद के प्रदेश सचिव सुनील यादव के नेतृत्व में प्रखंड के अलग-अलग पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों से राजद के पक्ष में वोट देने की अपील की गई। मौके पर उपस्थित राजद के प्रदेश सचिव सुनील यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में विधायक नहीं बल्कि हम लोगों को मुख्यमंत्री का चुनाव करना है। राघोपुर से तेजस्वी यादव को जीता कर बिहार के अगला सीएम बनाना है।
उन्होंने बताया कि प्रखंड के चांदपुरा, मोहनपुर, पहाड़पुर पूर्वी, पहाड़पुर पश्चिमी, चक सिंगार, जुड़ावनपुर करारी, बरारी पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया गया।इस दौरान लोगों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। जनसंपर्क अभियान में युवा राजद के प्रदेश सचिव सुनिल यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य आरती देवी, चांदपुरा के पूर्व मुखिया भूपेश पासवान, राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पाचु राय, पहाड़पुर पूर्वी मुखिया अमरजीत राय, राजकुमार राय, रामाशंकर राय, मृत्युंजय कुमार एवं रोशन कुमार शामिल थे।