Hits: 566
नलिनी भारद्वाज, वैशाली। प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, बिदुपुर रमेश कुमार द्वारा सैदपुर गणेश के ग्राम कचहरी कार्यालय और ग्राम पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। ग्राम कचहरी में मुख्य रूप से अभिलेख, स्टॉक पंजी, रोकड़ पंजी, एवं पासबुक का निरीक्षण किया गया जिसमे काफी कमियां पाई गई। इसके लिए उन्हें कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश जारी किया गया कि जल्द से जल्द इसे अद्यतन करें।
वही सरपंच को निर्देश दिया गया कि वर्ष 16-17 में प्राप्त फर्नीचर मद की राशि का अभिसर्व जो दिखाया गया लेकिन समान की कमी पाई गई इस कमी को जल्द से जल्द पूरी की जाए। वहीं ग्राम पंचायत कार्यालय सैदपुर गणेश में सात निश्चय सहित अन्य योजनाओं का रोकड़ पंजी एवं अभिलेख की जांच की गई जिसमें कमी पाई गई। पंचायत सचिव को निर्देशित करते हुआ पंचायती राज पदाधिकारी ने आदेश दिया कि जल्द से जल्द सभी त्रुटियों का निराकरण कर सूचित करें। इस निरीक्षण के क्रम में जल नल योजनाओं का भौतिक सत्यापन भी किया गया। वाणीश्री के संवाददाता से बातचीत में उन्होंने कहा यह औचक निरिक्षण लगातार चलता रहेगा और अगर कोई कमियां रही तो उन्हें त्वरित कारवाई करने का निर्देश दिया जाएगा।