Hits: 19
नलिनी भारद्वाज, वैशाली। प्रमुख मनीष सहनी हत्या कांड में आठ दिन हो जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा कोई करवाई नहीं किये जाने से डरे और सहमे पंचायत समिति सदस्य संघ ने धरने की घोषणा की है । उन्होंने इसकी लिखित सुचना देते हुए कहा की प्रमुख सहनी की हत्या करना एक जघन्य अपराध है और पुलिस द्वारा बरती जा रही प्रशासनिक शिथिलता से संघ स्वयं को असुरक्षित एवं आहत महसूस करती है ।
इन परिस्थितियों में संघ द्वारा दिनांक 22 अगस्त को संध्या 6 बजे योगी स्थान पेट्रोल पंप से प्रखंड मुख्यालय तक मशाल जुलुस निकालेगी एवं पुनः 23 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय अवस्थित बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा के निकट एक दिवसीय धरना करेगी। अध्यक्ष प्रवीण कुमार पुष्पम ने कहा की भाई मनीष की हत्या राजनितिक हत्या है और पुलिस की कारवाई ना करना उनकी मिली जुली , साथ गाँठ और संलिप्तता को दर्शाता है । हम इसका विरोध करते है प्रशासन से जल्द से जल्द करवाई करने की मांग करते हैं ।