Hits: 40
मृतुन्जय कुमार , भगवानपुर (बेगूसराय) अगामी 28 अगस्त को प्रखण्ड कार्यालय मे आहूत पंचायत समिति की बैठक अपरिहार्य कारणो से अस्थगित कर दी गई। अब उक्त बैठक 30 अगस्त को बाहर बजे प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित ई किसान भवन मे होगी, जिसकी जानकारी सभी संबंधित लोगो को दे दी गई है।
उक्त बैठक में पूर्व की बैठक में लिए गए प्रस्ताव का अनुपालन तथा अपने विभाग से संबंधित अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन के साथ बैठक में भाग लेना है। उक्त बैठक में गत बैठक की सम्पूष्टि, मनरेगा योजना के तहत पंचायत समिति सदस्य को कार्यकारिणी सदस्य बनाने सहित अन्य मुद्दो पर विचार किए जाएंगे।